Wednesday, April 1, 2020

यह हमारे देश के छोटे-छोटे बच्चे हैं कितने खुश हैं बेचारे अपनी इस दुखी में वह खुश हैं यह फोटो देखकर ऐसा लगता है उनको यह जिंदगी बहुत प्यारी लग रही है मगर यही है अपनी प्रॉब्लम को छुपा रहे हैं और यह बयां कर रहे हैं हम बहुत खुश हैं आप लोग भी खुश रहिए उनका मैसेज यह है मेरे पास इतनी प्रॉब्लम से फिर भी मैं खुश हूं आप लोग के पास सब कुछ होता है फिर भी आप लोग दुखी रहते हो कहते नहीं है हमेशा मुस्कुराते रहिए और लोगों को खुश रखिए यही हमारी अपील है आपका शुभचिंतक प्रिंस वर्मा मोटिवेशनल स्पीकर अच्छी लगे तो शेयर जरूर करना

No comments:

Post a Comment

Motivational quotes