Sunday, June 14, 2020

*तनाव के उन क्षणों में मजबूत लोग भी आत्महत्या कर लेते हैं..*वो लोग जिनके पास सब कुछ है ..*शान ... शौकत ... रुतबा ... पैसा .. इज्जत* इनमें से कुछ भी उन्हें नहीं रोक पाता .. तो फिर क्या कमी रह जाती है ???*कमी रह जाती है उस ऊँचाई पर एक अदद दोस्त की**कमी होती है उस मुकाम पर एक अदद राजदार की*एक ऐसे दोस्त की जिसके साथ *"चांदी सोने के कपों"* में नहीं ,*किसी छोटी सी चाय के दुकान पर भी बैठ सकते ..*जो उन्हें बेतुकी बातों से जोकर बन कर हंसा पाता ...वह जिससे अपनी दिल की बात कह हल्के हो सके..वह जिसको देखकरअपना स्ट्रेस भूल सके*वह दोस्त**वह यार* *वह राजदार* *वह हमप्याला*उनके पास नहीं होता जो कह सके तू सब छोड़ ... *चाय पी मैं हूं ना तेरे साथ ...*और आखिर में यही मायने कर जाता है...सारी दुनिया की धन दौलत एकतरफ...सारा तनाव एक तरफ ..*वह दोस्त वह एक तरफ !!!**लेकिन अगर आपके पास वह दोस्त है वह यार है**तो कीमत समझिये उसकी...* चले जाइए एक शाम उसके साथ चाय पर ... जिंदगी बहुत हसीन बन जाएगी...... *याद रखिए आपके तनाव से यदि कोई लड़ सकता है तो वो है आपका दोस्त और उसके साथ की एक कप गर्म चाय !!!**सभी दोस्तों को समर्पित ।*

*तनाव के उन क्षणों में मजबूत लोग भी आत्महत्या कर लेते हैं..*

वो लोग जिनके पास सब कुछ है ..
*शान ... शौकत ... रुतबा ... पैसा .. इज्जत* 
इनमें से कुछ भी उन्हें नहीं रोक पाता ..  

तो फिर क्या कमी रह जाती है ???

*कमी रह जाती है उस ऊँचाई पर एक अदद दोस्त की*

*कमी होती है  उस मुकाम पर एक अदद राजदार की*

एक ऐसे दोस्त की जिसके साथ *"चांदी सोने के कपों"* में नहीं ,
*किसी छोटी सी चाय के दुकान पर भी बैठ सकते ..*

जो उन्हें बेतुकी बातों से जोकर बन कर  हंसा पाता ...

वह जिससे अपनी दिल की बात कह हल्के हो सके..
वह जिसको देखकर
अपना स्ट्रेस भूल सके

*वह दोस्त*
*वह यार* 
*वह राजदार* 
*वह हमप्याला*
उनके पास नहीं होता 
जो कह सके तू सब छोड़ ... *चाय पी मैं हूं ना तेरे साथ ...*
और आखिर में 
यही मायने कर जाता है...

सारी दुनिया की धन दौलत एकतरफ...सारा तनाव एक तरफ ..
*वह दोस्त वह एक तरफ !!!*

*लेकिन अगर आपके पास वह दोस्त है वह यार है*

*तो कीमत समझिये उसकी...* 

चले जाइए एक शाम उसके साथ चाय पर ... 
जिंदगी बहुत हसीन बन जाएगी...... 

*याद रखिए आपके तनाव से यदि कोई लड़ सकता है तो वो है आपका दोस्त और उसके साथ की एक कप गर्म चाय !!!*

*सभी दोस्तों को समर्पित ।*
By princevermams

No comments:

Post a Comment

Motivational quotes